गाज़ियाबाद,6 दिसंबर 2024
गाजियाबाद में सरिया बेचने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरोह ने सुभाष त्यागी से 14.90 लाख रुपये ठगे थे। पुलिस ने रोहित साव, छोटू उर्फ छोटेलाल, और राजेश रंजन उर्फ अजय को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 29 डेबिट कार्ड, मोबाइल, और 1.77 लाख रुपये बरामद हुए हैं। मामले की जांच में पता चला कि गिरोह ऑनलाइन वेबसाइट और डिजिटल मार्केटिंग के जरिए ठगी करता था।
अजय कुमार, जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का निवासी है, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट था और 2022 में एक्सिडेंट के बाद नौकरी छोड़कर ठगी के इस धंधे में शामिल हो गया।अजय ने 2023 में बिहार के संजीव कुमार से संपर्क के बाद सीमेंट और सरिया सप्लाई के लिए कई फर्जी वेबसाइट्स बनाई। इन वेबसाइट्स के जरिए वह ठगी करता और गिरोह से भुगतान लेता था। पुलिस के अनुसार, अजय दो वर्षों में गिरोह से 20 लाख रुपये ले चुका है। गिरोह के अन्य सदस्य पश्चिम बंगाल, बिहार, और हिमाचल प्रदेश से जुड़े हुए हैं। पुलिस अभी विकास और चंदन नामक दो अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।