Lucknow City

टेलीग्राम पर दोस्ती कर धोखा…युवती ने सैन्य कर्मी को आगरा से बुलाया, निर्वस्त्र कर पीटा, लाखों ठगे

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 40 लाख की और मांग रखी सादे कागज पर जबरन लिखवाया झूठा बयान, पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज, आरोपी युवती व साथी फरार

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 6 दिसंबर 2025:

टेलीग्राम ऐप पर हुई दोस्ती आगरा निवासी एक सैन्य कर्मी पर भारी पड़ गई। युवती से नजदीकी बढ़ने के बाद जब वह उसे मिलने लखनऊ के तेलीबाग पहुंचा तो वहां युवती ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया। मारपीट की, निर्वस्त्र कर आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बनाए और अलग-अलग खातों में 8.69 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। यही नहीं, उसके एटीएम-क्रेडिट कार्ड, पहचान पत्र और सोने-चांदी के आभूषण भी छीन लिए।

ये घटना पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की है। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित केशव देव आगरा स्थित बैकुंठ धाम, पावन धाम कालोनी, शमशाबाद रोड पर आर्मी बेस की वर्कशॉप में कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पहले टेलीग्राम ऐप के माध्यम से उनकी दोस्ती तेलीबाग निवासी नैन्सी शर्मा से हुई थी। बातचीत बढ़ी और रिश्ता प्रेम में बदल गया।

26 नवंबर को नैन्सी ने केशव को मिलने के लिए तेलीबाग बुलाया। लोकेशन पर पहुंचते ही युवती और तीन युवक उन्हें कमरे में ले गए और बंधक बनाकर स्टील की रॉड से बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने विभिन्न खातों में 8,69,000 रुपये ट्रांसफर कराए। एटीएम व क्रेडिट कार्ड छीन लिए। सोने की दो और चांदी की एक अंगूठी ले ली। विभागीय पहचान पत्र और आधार कार्ड की फोटो अपने मोबाइल में सेव कर ली। पीड़ित को निर्वस्त्र कर युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाए। हथियार दिखाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने छोड़ते समय कहा कि घर जाकर 40 लाख रुपये का इंतजाम करो, नहीं तो वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे। इसके बाद दबाव बनाकर उनसे एक कागज पर लिखवाया कि वह 17 साल की लड़की का कई माह से शोषण कर रहा था और अपनी मर्जी से पैसे दे रहा है। साथ ही एक कोरे कागज पर भी हस्ताक्षर करा लिए।

डरा-सहमा केशव कई दिन तक परेशान होकर भटकता रहा। गुरुवार को वह हिम्मत जुटाकर पीजीआई कोतवाली पहुंचा और आरोपी युवती को नामजद करते हुए तहरीर दी। पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button