
लखनऊ, 28 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी में सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए। सांसद सुमन पर हुए हमले को लेकर सरकार पर सवाल दागे तो कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर जाने के मामले में सफाई देकर तंज भी कसा।
सांसद पर हमला करने वालों को सरकार का सपोर्ट, हम डरने वाले नहीं
सपा मुखिया ने कहा हम लोकतंत्र, कानून और इस देश के संविधान पर भरोसा करते हैं। हमारे युवा ही संविधान की रक्षा करेंगे और आरक्षण को बचाने का काम करेंगे। सांसद बुलन्दशहर के सुनहेरा में दलितों के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी करने जा रहे थे। सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला हुआ है, ये कहीं न कहीं इशारा करता है कि हमलावरों को सरकार का सहारा है। हम लोग न हमले से डरने वाले हैं, न किसी के डराने से डरने वाले हैं। हम सबको मिलकर भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया करना है। हम इसकी तैयारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में थार और बुलडोजर को जान-बूझकर भाजपाई दबंगई का प्रतीक बनाया जा रहा है। सरकार लोगों को डराने के लिए काम कर रही है।
पार्टी के नेता शुभम के घर गए थे, हमारे घर आतंकी कैसे आए
आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि हम उनके घर जाएं या नहीं। सवाल यह है कि हमारे घर आतंकी कैसे आए? हमारी पार्टी के कई नेता शुभम के घर गए। अमिताभ बाजपेयी और कानपुर के जिलाध्यक्ष भी गए। आतंकी हमला बहुत सेंसेटिव विषय है। सरकार ठोस कदम उठाएगी। हम लोग मांग करते हैं कि आतंकी हमले में मारे गए शहीद परिवार को 10-10 करोड़ और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दे।