PoliticsUttar Pradesh

महंत राजू दास की टिप्पणी पर सपाइयों में उबाल, राजधानी समेत कई जिलों में प्रदर्शन

लखनऊ 22 जनवरी 2025:

यूपी की राजधानी समेत विभिन्न जिलों में सपा के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव पर अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपाइयों में उबाल दिख रहा है। सपाई महंत का पुतला फूंक कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।।

फूंके जा रहे महंत के पुतले, मुकदमे की रखी मांग

बुधवार को राजधानी के हजरतगंज जैसे व्यस्त चौराहे पर तमाम सपा कार्यकर्ता पहुंच गए। यहां राजू दास माफी मांगो के नारे लगाते हुए महंत का पुतला फूंका गया। इससे पूर्व सुशांत गोल्फ सिटी थाने में भी एक तहरीर देकर सपा नेताओं ने महंत पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।

गोरखपुर जिले में शास्त्री चौक पर मुलायम सिंह युवजन महासभा के कार्यकर्ताओं ने हनुमानगढ़ के महंत राजू दास का पुतला फूंका। यहां कार्यकर्ताओं ने महंत की टिप्पणी को लेकर जमकर भड़ास निकाली।
अमेठी जिले में सपा के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में सपाई एसपी ऑफिस पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सपा प्रवक्ता राजेश मिश्रा, सूबेदार यादव, महिला जिला अध्यक्ष गुंजन सिंह, केडी सरोज मौजूद रहे।

क्या है पूरा मामला

दरअसल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ दिन पूर्व एक पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने प्रयागराज में लगी मुलायम सिंह की प्रतिमा की फोटो शेयर कर लिखा था कि अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें। इसी के बाद अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने एक्स अकाउंट पर ही अखिलेश की पोस्ट पर अपना कमेंट डाला। इस कमेंट पर ही सपाइयों में आक्रोश है और वो लगातार प्रदर्शन कर एफआईआर दर्ज करने व माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button