मैनपुरी,28 अक्टूबर 2024
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) न तो बंटेगा, न ही कटेगा, बल्कि ऐसी बातें करने वाले पिटेंगे। उन्होंने यह टिप्पणी मैनपुरी के करहल उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में सभा के दौरान की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल यादव ने संवाददाताओं से कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) न तो बंटेगा, न कटेगा, बल्कि ऐसी बातें करने वाले पिटेंगे।
हरियाणा चुनाव रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं को जातियों में न बंटने की सलाह देते हुए कहा था कि विपक्ष चाहता है कि वे विभाजित होकर कमजोर बने रहें। बांग्लादेश में हिंदुओं के मारे जाने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे।”
शिवपाल यादव ने करहल की चुनावी सभा में दावा किया कि सपा प्रत्याशी तेज प्रताप ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे और 2027 में सपा सरकार बनना तय है। डिंपल यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं असुरक्षित हैं, स्वास्थ्य सेवाएं खराब हो चुकी हैं, और कानून व्यवस्था कमजोर है।