हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 7 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में सपाइयों ने भाजपा सांसद रविकिशन पर अनोखे ढंग से तंज कसा है। सपा दफ्तर के बाहर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नेताओं ने एक स्टॉल लगाया और समोसा बेचा। नाम दिया गया पीडीए समोसा, इसके साथ ही सांसद से इस्तीफे की मांग करते हुए स्टॉल पर समोसा आयोग समोसा पुलिस के स्लोगन लगे पोस्टर भी लगाए।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने संसद में समोसा को लेकर बयान दिया था। इसी बयान पर सपाइयों ने अपनी प्रतिक्रिया पार्टी दफ्तर के बाहर स्टॉल लगाकर दी। इस स्टॉल के काउंटर पर समोसा रखे गए। इन्हें पीडीए समोसा बताया गया। यही नहीं सांसद रविकिशन की तस्वीरों के साथ समोसा आयोग व समोसा पुलिस स्लोगन लगे पोस्टर भी लगाए गए।
विरोध प्रदर्शन कर रहे समाजवादी नेताओं ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने सासंद को अपने मुद्दों की बात सदन में रखने के लिए भेजा है न कि समोसा आलू का रेट गिनाने के लिए। सदन में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, जनता की समस्याओं पर सदन में आवाज उठाने की जगह सांसद रवि किशन समोसा की बात कर रहे है। रक्षा बंधन त्यौहार के पहले इसलिए स्टाल लगाया है ताकि सांसद जब बहनों से राखी बंधवाने आएं तो यह सोचें कि जो वादा उन्होंने जनता से किया है उसकी सदन में पैरवी करें वरना इस्तीफा दे दें।