लखीमपुर खीरी : देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सड़क जामकर प्रदर्शन

thehohalla
thehohalla

शिवओम दीक्षित

लखीमपुर खीरी, 31 दिसंबर 2024:

यूपी के लखीमपुर खीरी में देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मुस्लिम युवक की गिरफ्तारी के बाद भी हिंदूवादी संगठनों का विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा है। संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ईसानगर क्षेत्र में बहराइच रोड पर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग

ईसानगर क्षेत्र के सिसैया चौराहे पर एकत्र हुए लोगों के प्रदर्शन के चलते बहराइच रोड पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया। प्रदर्शनकारी आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग कर रहे थ। सूचना पर पहुंचे धौरहरा के एसडीएम राजेश कुमार,सीओ प्रीतम पाल सिंह, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार आदि ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो झड़प की नौबत आ गई। काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए और करीब आधा घंटा बाद आवागमन बहाल हो सकेगा। ईसानगर प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों से एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई करने की बात कही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *