सिंगरौली, 31 दिसम्बर 2024
सिंगरौली के जियावान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना से सनसनी फैल गई। युवती अपने परिचित के साथ मेला देखने गई थी। वापसी के दौरान रास्ते में सूनसान जगह पर उसके दोस्त को बंधक बनाकर मारा पीटा और लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जियावन थाना क्षेत्र निवासी एक 19 वर्षीय युवती अपने परिचित के साथ जियावन थाना के अकौरी देवा मंदिर में मेला घूमने गई थी। जब वह मेले अपने घर वापस आ रही थी तभी भैसलूटी के जंगल में 6 आवारा किस्म के युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट की। जब युवती ने शोर मचाया तो 6 में से चार लोग मारपीट कर जंगल की तरफ भाग गए एवं दो लोगों ने युवती को जंगल में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वही जिस दोस्त के साथ लड़की मेला देखने गई थी वह भी घटना के बाद से फरार है।
रात में युवती जब घर नहीं आई तो परिजन काफी परेशान हुए। घटना के बाद अगली सुबह युवती रोती-बिलखती बदहवास हालत में अपने घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर घर वाले हैरान हो गये। युवती ने अपने साथ हुई घटना को लेकर घर वालों को बताया जिसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने दो अलग-अलग टीम बनाकर 6 आरोपियों की घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है ये सभी आरोपी अकौरी क्षेत्र के ही रहने वाले है। सूत्रों की माने गिरफ्तार कर आरोपी नाबालिक है जबकि दो आरोपी बालिक है। हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रही है।
युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी आसपास के गांव के आवारागर्दी करने वाले लड़के हैं। ये लड़के अक्सर जंगल वाले रास्तों में अकेले आने जाने वाली युवतियों और महिलाओं को अपना शिकार बनाने की तलाश में रहते हैं। देवसर क्षेत्र में इस तरह की कई वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस आज तक लोगों को सुरक्षा देने में असमर्थ है। देवसर का ज्यादातर हिस्सा जंगली क्षेत्र है, जहां पर आदिवासी और बैगा समुदाय के लोग निवासरत हैं लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है।