
हरेन्द्र दुबे
कुशीनगर,6 मई 2025:
यूपी के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला जब मिश्रौली मोड़ के पास बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दूल्हे समेत कुल छह लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। रामपुर जंगल के समीप जैसे ही कार मिश्रौली मोड़ पर पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।






