आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 28 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के थाना गोसाईंगंज में सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना इटकौली गांव निवासी युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव का है, जहां राजेंद्र कुमार शर्मा उर्फ राजू ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानबाज़ी की। उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गोसाईंगंज थाने के उप निरीक्षक गुलाब चंद्र पाल ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राजू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी तरह की भड़काऊ सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।