लखनऊ, 24 मार्च 2025:
यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। नाराज अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई अनियमितताएं हुईं, जिससे आरक्षित वर्ग के हजारों अभ्यर्थी नौकरी से वंचित रह गए। हाईकोर्ट ने 2024 में आरक्षित वर्ग के पक्ष में फैसला सुनाया था और तीन महीने के भीतर नियुक्ति देने का आदेश दिया था। इसके बावजूद सरकार ने आदेश का पालन नहीं किया, जिससे मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया।
प्रदर्शन में शामिल अमरेंद्र पटेल ने बताया कि 2018 में शुरू हुई इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। सरकार की लापरवाही के कारण हमें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा लेकिन वहां भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए मजबूरन हमें सड़कों पर उतरना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में प्रभावी पैरवी करे और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को जल्द न्याय दिलाए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।