Uttar Pradesh

रामजीलाल पर हमले और दलित उत्पीड़न के खिलाफ सपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन…..सौंपा ज्ञापन

लखनऊ,1 मई 2025:

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने करणी सेना द्वारा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले और दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा। इसी क्रम में आगरा,गोरखपुर,अमेठी और इटावा में भी विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा गया।

आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए। उन्होंने रामजीलाल सुमन के आवास पर हमले और धमकियों की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया।

गोरखपुर में भी सपाइयों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अंबेडकर की तस्वीरों के साथ भाजपा सरकार पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब के नाम पर राजनीति कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है।

अमेठी के गौरीगंज में जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अगुवाई में सपा प्रतिनिधिमंडल ने ADM को ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने कहा कि रामजीलाल सुमन को मिल रही धमकियाँ लोकतंत्र पर हमला हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

इटावा में सपा सांसद जितेंद्र दोहरे के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बाबा साहेब के विचारों को कमजोर कर रही है और दलितों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।

सुल्तानपुर में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सपा प्रवक्ताओं ने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और लोकतंत्र व संविधान के खिलाफ गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। सुल्तानपुर प्रदर्शन में ताहिर खान, अनूप संडा, सलाहुद्दीन, चंद्र भद्र सिंह सोनू, अरुण वर्मा, भगेलू राम, मकसूद आलम, रिजवान ऊर्फ पप्पू और गुफरान ऊर्फ सैफी जैसे कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। पार्टी ने राष्ट्रपति से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button