
मुंबई,15 अप्रैल 2025:
आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 1,688 अंकों की बंपर उछाल के साथ 76,846 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 517 अंकों की छलांग लगाकर 23,345 पर ट्रेड कर रहा है। सुबह 9:15 बजे ही सेंसेक्स 2.26% की बढ़त के साथ 76,852 पर खुला, वहीं निफ्टी ने भी 539 अंकों की बढ़त के साथ 23,368 का स्तर छुआ।
बाजार की इस रफ्तार को इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों ने रफ्तार दी है। टाटा मोटर्स लगभग 5%, जबकि इंडसइंड बैंक में 7% की तेजी रही।
बैंक निफ्टी, ऑटो, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर्स में 2-3% की मजबूत बढ़त देखने को मिली। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं। एनएसई पर 2,300 से ज्यादा स्टॉक्स तेजी में हैं और 100 से अधिक शेयर अपर सर्किट पर पहुंचे हैं।
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल है। अमेरिका द्वारा चीन से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में छूट के संकेत और ऑटो सेक्टर को समर्थन देने के ट्रंप के बयान से ग्लोबल सेंटिमेंट मजबूत हुआ है। वॉल स्ट्रीट पर भी टेक शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।