बिजनेस डेस्क, 19 दिसंबर 2025 :
भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज मजबूत वापसी की। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़कर 85,000 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी में भी लगभग 150 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 25,970 के आसपास पहुंच गया। बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों की धारणा में सुधार देखने को मिला।
ब्लूचिप शेयरों में चौतरफा खरीदारी
आज सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जोमैटो के शेयरों में एक प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली। निफ्टी 50 के 50 में से 47 शेयरों में तेजी रही। सेक्टोरल स्तर पर भी बाजार में मजबूती दिखी और एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स ऊपर कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी, हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला।
वैश्विक बाजारों से मिला सपोर्ट
घरेलू बाजार को आज वैश्विक संकेतों से भी मजबूती मिली। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,015 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.16 प्रतिशत चढ़कर 49,568 पर कारोबार करता नजर आया। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.50 प्रतिशत बढ़कर 25,625 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,899 पर रहा। अमेरिकी बाजारों में भी 18 दिसंबर को सकारात्मक रुख रहा, जहां डाउ जोन्स 0.14 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट में 1.38 प्रतिशत और एस एंड पी 500 में 0.79 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
डीआईआई का मजबूत सहारा, एफआईआई बिकवाल
निवेशकों के आंकड़ों की बात करें तो 18 दिसंबर को विदेशी निवेशकों ने करीब 595.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,700.36 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी की। दिसंबर में 18 तारीख तक विदेशी निवेशकों ने कुल 21,688.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 46,309.23 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया। नवंबर महीने में भी एफआईआई की बिकवाली के मुकाबले डीआईआई ने भारी खरीदारी की थी, जिससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का मजबूत समर्थन मिल रहा है।






