सहारनपुर,22 नवंबर 2024
सहारनपुर में नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने पथराव कर सी-2 कोच की सीट नंबर 18 और 19 की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। घटना अस्पताल पुल और खानआलमपुरा यार्ड के बीच हुई। सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची, लेकिन शरारती तत्व फरार हो चुके थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।