Lucknow City

नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम : 360 वार्डेनों की पूरी हुई ट्रेनिंग

सिविल डिफेंस के महानिदेशक डीके ठाकुर ने प्रशिक्षण पूरा करने वालों को दिए प्रमाण-पत्र, कहा- संकट की घड़ी में समाज और प्रशासन के लिए सिद्ध होंगे सहायक

लखनऊ, 3 जनवरी 2026:

यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से आयोजित वार्डेन क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह हुआ। इस अवसर पर सिविल डिफेंस के महानिदेशक (डीजी) डीके ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह के दौरान प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले सभी 360 नागरिक सुरक्षा वार्डेनों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। समापन सत्र को संबोधित करते हुए डीके ठाकुर ने नागरिक सुरक्षा वार्डेन सेवा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन, आपातकालीन परिस्थितियों, अग्निकांड, दुर्घटनाओं तथा जनसुरक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशिक्षित वार्डेनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अनुशासन, सेवा-भावना और सतत प्रशिक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया ताकि वे संकट की घड़ी में समाज और प्रशासन के लिए मजबूत सहायक सिद्ध हो सकें।

WhatsApp Image 2026-01-03 at 5.06.30 PM

डीजी ने प्रशिक्षण प्राप्त सभी वार्डेनों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के क्षमता निर्माण कार्यक्रम न केवल स्वयंसेवकों के कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को भी अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षित वार्डेन भविष्य में जनहित और आपदा प्रबंधन के कार्यों में सक्रिय योगदान देंगे।

नागरिक सुरक्षा संगठन के चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चार सत्रों में आयोजित किया गया। उनमें प्रत्येक सत्र की अवधि सात दिनों की रही। हर सत्र में 90 प्रशिक्षार्थियों को व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार 360 वार्डेनों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर आज प्रमाण-पत्र हासिल किया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का नियमित आयोजन किया जाएगा, जिससे नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को और अधिक सक्षम बनाया जा सके।

कार्यक्रम में स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डेन ऋतुराज रस्तोगी सहित सुनील शुक्ला, नफीस अहमद, डॉ. दिनेश माथुर, सुनील तिवारी, अरविन्द मिश्रा, माजिद अली, रामगोपाल एश्वर्य, श्रीमती ज्योति खरे, अय्याज सिद्दीकी, सुनील यादव, उपनियंत्रक रविन्द्र कुमार, एडीसी मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, मुकेश, श्रीमती ममता रानी, श्रीमती रेखा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button