Uttar Pradesh

सुल्तानपुर : तिरंगा यात्रा निकाल सेना के पराक्रम को किया सलाम, दूसरी तरफ सपा के खिलाफ प्रदर्शन

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 18 मई 2025:

यूपी के सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में बगिया चौराहे से रविवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में निकली यात्रा बरौसा, दियरा मार्ग होते हुए पीढ़ी मार्ग तक पहुंची।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय” के नारों के साथ देशभक्ति का जोश भर दिया। यात्रा के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम और बलिदान को याद किया गया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट दी गई, जिसका परिणाम ऑपरेशन सिंदूर के रूप में देखने को मिला। भारतीय सेना ने कुछ मिनट में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
यात्रा में मोतिगरपुर ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सभाजीत पांडेय, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू उपाध्याय, अवधेश सिंह, रमेश अग्रहरि समेत सैकड़ों लोगों ने तिरंगा यात्रा में भाग लेकर देशभक्ति का संदेश दिया।

सपा के खिलाफ ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, अखिलेश यादव का पुतला फूंका

सुल्तानपुर सहकारी बैंक के डायरेक्टर कृष्ण नारायण तिवारी उर्फ किन्नू तिवारी के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के लोगों ने रविवार को सपा और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के सामने अखिलेश यादव का पुतला फूंका और नारेबाजी की गई। यह प्रदर्शन सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में हुआ। प्रदर्शन में सनी मिश्रा, रमेश शर्मा, शुभम द्विवेदी, सुधांशु तिवारी सहित कई लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button