Entertainment

‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ शो के साथ OTT पर वापसी कर रहे सुनील शेट्टी, स्टार्टअप्स को मिलेगा 100 करोड़ का मंच

अभिनेता सुनील शेट्टी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिजनेस रियलिटी शो ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसमें नए उद्यमियों को 100 करोड़ रुपये के निवेश का मौका मिलेगा

मनोरंजन डेस्क, 13 जनवरी 2026:

फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बना चुके अभिनेता सुनील शेट्टी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल नए रूप में नजर आने वाले हैं। इस बार वह अभिनय नहीं, बल्कि एक बिजनेस रियलिटी शो ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं। इस शो में सुनील शेट्टी होस्ट और मेंटर की भूमिका निभाएंगे। शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह एक बिजनेस आधारित रियलिटी शो है, जो काफी हद तक शार्क टैंक की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसमें देशभर से आने वाले नए बिजनेसमैन और इंट्राप्रेन्योर अपने स्टार्टअप और बिजनेस आइडिया को उद्योग जगत के दिग्गजों के सामने पेश करेंगे। अगर पैनल को आइडिया पसंद आता है, तो वे स्टार्टअप में निवेश भी करेंगे। शो का खास फोकस छोटे शहरों और उभरते बाजारों से आने वाले उद्यमियों पर रखा गया है।

इस शो की सबसे खास बात है इसका 100 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट पूल, जिसे भारतीय रियलिटी शो के इतिहास में अब तक का सबसे बडा निवेश बताया जा रहा है। इस निवेश को बिजनेस इंडस्ट्री के अनुभवी लीडर्स और रिकर क्लब का समर्थन हासिल है। शो का मकसद उन स्टार्टअप्स को आगे बढाना है, जो असली जरूरतों और मजबूत सोच पर आधारित हों।

इस शो को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा कि वह हमेशा मानते हैं कि सफलता मेहनत और निरंतरता से मिलती है, शॉर्टकट से नहीं। उनके मुताबिक, यह शो गिरकर फिर उठने, सीखने और आगे बढने की कहानी है। असली विचारों को सही मंच और सही पूंजी मिलना बेहद जरूरी है और यही इस शो की आत्मा है।

‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ की शुरुआत 16 जनवरी से हो रही है। यह शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा, जहां दर्शक इसे बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे। शो के नए एपिसोड हर शुक्रवार और शनिवार दोपहर 12 बजे रिलीज किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button