Uttar Pradesh

सर्वे पूरा, मुम्बई के लिए जल्द मिलेगी वंदे भारत ट्रेन, लखनऊ-कानपुर के बीच दूरी भी घटी

लखनऊ, 4 जून 2025

यूपी की राजधानी से मुम्बई के लिये जल्द वंदे भारत ट्रेन (स्लीपर) की जल्द सुविधा मिलेगी। इसके लिए सर्वे कार्य पूरा हो गया है वहीं 16 कोच की एक रैक भी मिल गई है। यही नहीं लखनऊ-कानपुर के बीच ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा होगा। इससे यात्रियों का सफर महज 45 मिनट का हो जाएगा।

इसी माह मिलेगी कोच की दूसरी रैक, बोर्ड की हरी झंडी पर जारी होगी वंदे भारत की समय सारिणी

बता दें कि रेलवे ने देश भर में 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू करने का एलान किया था। इसी के तहत महकमा अब लखनऊ-मुंबई के बीच बरेली होते हुए वंदे भारत स्लीपर के संचालन की कसरत में जुट गया है। इस रूट पर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसकी समय सारिणी जून के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। उत्तर रेलवे को वंदे भारत स्लीपर का एक और रैक जून के दूसरे सप्ताह तक पहुंच जाएगा। वहीं 16 कोच की पहली रैक अप्रैल में ही मिल चुकी है। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।

लखनऊ-कानपुर के बीच ट्रैक सुधार कार्य पूरा, परीक्षण सफल हुआ, 45 मिनट का होगा सफर

लखनऊ-कानपुर के बीच चलने वाले रेल यात्रियों को भी एक खास तोहफा मिलेगा। अभी तक यात्रियों को लगभग डेढ़ घण्टे का वक्त सफर में लगता था। ट्रैक को सुधारकर ट्रेनों की स्पीड 120 किमी प्रति घन्टे होगी तो यही समय घटकर सिर्फ 45 मिनट रह जायेगा। कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर ट्रैक को सुधारने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लखनऊ जंक्शन से स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस समेत अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों की गति को बढ़ाकर परीक्षण किया जा चुका है। परिचालन बेहतर मिला है। इस रूट पर जून में ही ट्रेनों की औसत रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी जाएगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा हजारों डेली पैसेंजर को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button