नई दिल्ली, 27 जून 2025
एशिया कप 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर गहरा सस्पेंस बना हुआ है। सितंबर में भारत की मेजबानी में प्रस्तावित इस टूर्नामेंट को लेकर भले ही तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन भारत-पाक मैच को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। हाल ही में आए एक प्रोमो में पाकिस्तान को शामिल न करने पर विवाद और गहरा गया है।
एशिया कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने एक प्रोमो जारी किया, जिसमें भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के कप्तानों को दिखाया गया, लेकिन पाकिस्तान का कोई जिक्र नहीं किया गया। इस पोस्टर पर सोशल मीडिया में बवाल मच गया है। इसी बीच, BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार से बातचीत की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सरकार की अनुमति के बिना कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। सीजफायर के बावजूद क्रिकेट पर इसका सीधा असर पड़ता नजर आ रहा है। BCCI के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के मैच कोलंबो या दुबई में करवाने पर विचार हो सकता है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक बातचीत श्रीलंका या अमीरात क्रिकेट बोर्ड से नहीं हुई है।
BCCI अधिकारी ने कहा कि अभी मैचों के बहिष्कार पर चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “अगर सरकार हरी झंडी देती है, तो हम पाकिस्तान के साथ खेल सकते हैं, जैसा हम ICC टूर्नामेंटों में करते आए हैं।”
एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा ताकि फरवरी-मार्च में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी की जा सके। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख हैं और इस आयोजन का भविष्य अभी सरकार की मंजूरी पर निर्भर है।