हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 30 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में देवरिया रोड स्थित एक होटल में उस समय अफरातफरी मच गई जब आसपास के ग्रामीणों ने धावा बोल दिया और वीडियो बनाने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि यहां नाबिलग युवक युवतियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। फिलहाल धावा बोलने के बाद दर्जनों युवक युवतियां मिले जो वीडियो से बचने के लिए मुंह छिपाकर भाग खड़े हुए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
बताया गया कि गोरखपुर-देवरिया रोड पर थाना झंगहा क्षेत्र की मोतीराम अड्डा चौकी क्षेत्र में एक होटल संचालित हो रहा है। इस सम्बंध में अजय, मनोज,मनीष सिकन्दर आदि ग्राम वासियों ने एसओ झंगहा को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमे कहा गया था कि यहां क्राउन होटल नामक प्रतिष्ठान में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। रोजाना तमाम लड़के लड़कियां एकत्र होते हैं। कई घंटे रुकने के बाद ये सभी चले जाते हैं। इससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में होटल संचालक इंद्रजीत व धर्मवीर पासवान से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने आज धावा बोल दिया। दर्जनों ग्रामीण होटल के अंदर घुस आए। ये देखकर अंदर कमरों में मौजूद युवक युवतियां भाग खड़े हुए। ग्रामीण अपने मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे। ये देखकर युवक हेलमेट लगाते दिखे तो उनकी कथित गर्लफ्रेंड्स दुपट्टे से चेहरा छिपाती रहीं। आनन फानन बाइक व अन्य वाहनों पर सवार होकर ये जोड़े भाग खड़े हुए। अफरातफरी मचने पर पुलिस को भी भनक लगी तो वो भी मौके पर आ गई। फिलहाल ग्रामीण काफी गुस्से में हैं।