Lucknow City

स्वदेशी संकल्प दिवस : व्यापारियों ने लिया स्वदेशी को जन आंदोलन बनाने का संकल्प

लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती की जयंती के अवसर पर आयोजन, स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की सूचियां तैयार करेगा व्यापार मंडल

लखनऊ, 10 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को व्यापारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ तथा भारतीय किसान संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती को स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में मनाया।

हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि अब समय आ गया है कि स्वदेशी को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग बच्चों, छात्रों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं को यह जानना जरूरी है कि कौन-सी वस्तुएं स्वदेशी हैं और कौन-सी विदेशी।

उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल अब स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की सूचियां तैयार कर उन्हें दुकान-दुकान और घर-घर तक पहुंचाने का अभियान शुरू करेगा। जिससे लोगों को जानकारी मिल सके कि किन उत्पादों से भारत को लाभ होता है और किनसे विदेशी कंपनियां फायदा उठा रही हैं। प्रदेश के जालौन, चंदौसी, शाहजहांपुर, गोरखपुर, रायबरेली, महाराजगंज, सीतापुर, कन्नौज सहित कई जनपदों में भी स्वदेशी संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के विकास खन्ना, डॉ. रितेश श्रीवास्तव, राजीव बंसल, मेडिकल कॉलेज लखनऊ के आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीत मिश्रा, जागरण मंच के विजय गुलाटी, नेहा कीर्ति तिवारी, शिक्षक कमल किशोर त्रिपाठी, व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, संगठन मंत्री जावेद बेग, कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button