National

‘ये लो मेरी शादी का कार्ड…’, और दूल्हे की मौत की खबर ने मचा दी चीख-पुकार

पलामू,12 अप्रैल 2025

झारखंड के पलामू जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने एक खुशियों से भरे घर को मातम में बदल दिया। जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव निवासी शिव यादव के बेटे अंकुश यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अंकुश की शादी अगले महीने 9 मई को होने वाली थी, और वह शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के पास जा रहा था।

शनिवार को छतरपुर सिटी के फोरलेन बाईपास पर हुए हादसे में एक बेकाबू ट्रैक्टर ने अंकुश की स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में अंकुश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की खबर जब अंकुश की होने वाली दुल्हन तक पहुंची, तो वह सन्न रह गई और सदमे में चली गई। कुछ ही देर पहले तक जिन हाथों में शादी का कार्ड थमा था, उन्हीं हाथों के लिए अब शोक संदेश तैयार हो रहे हैं।

अंकुश की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटना के बाद एनएच-98 को घंटों जाम कर दिया। प्रशासन के हस्तक्षेप और वरीय अधिकारियों के समझाने के बाद स्थिति नियंत्रित की जा सकी।

अंकुश की आकस्मिक मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। जिस घर से बारात निकलनी थी, वहां अब मातम पसरा है। लोग यह सोचकर स्तब्ध हैं कि जिस युवक के सिर पर सेहरा सजने वाला था, अब उसकी अर्थी उठेगी। यह हादसा एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग कितनी जिंदगियों को असमय छीन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button