
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 27 सितंबर 2025 :
यूपी के मिर्जापुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार इलाज के लिए बाइक से मंडलीय अस्पताल जा रहा था। सामने से आ रहे टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे से नाराज ग्रामीणों में जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुती बसईता गांव निवासी विनोद पत्नी नीरा देवी (35 वर्ष) और बेटी परी (2 वर्ष) को बाइक पर बिठाकर हॉस्पिटल जा रहे थे। रास्ते मे कटरा थाना क्षेत्र में बरौधा कछार के पास टैंकर ने ठोकर मार दी। इसमें नीरा व उसकी बेटी परी ने दम तोड़ दिया वहीं विनोद घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने टैंकर चालक को पकड़ लिया और शव सड़क पर रखकर कटरा- मुहकुंचवा मार्ग जाम कर दिया।
इससे मिर्ज़ापुर-सोनभद्र मार्ग पर यातायात ठप हो गया और एम्बुलेंस समेत कई वाहन फंस गए। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख रूट डायवर्जन लागू कर यातायात बहाल कराया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टैंकर चालक नशे में धुत और तेज़ रफ़्तार में वाहन चला रहा था। मृतकों के परिवार ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई, मुआवजा और सड़क सुरक्षा के इंतजाम की मांग की।घटना की जानकारी पर एसपी सिटी नितेश सिंह, एएसपी नगर और सीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर जाम खुलवाया गया। पुलिस ने मृतका और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं प्रशासन की ओर से परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।