विजय पटेल
रायबरेली, 31 अक्टूबर 2025:
रायबरेली में अंधविश्वास की आड़ में ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण से दो कथित तांत्रिकों ने “गड़ा धन” निकालने का झांसा देकर चार लाख रुपये ठग लिए।
जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज क्षेत्र के गोसाईं पुरवा निवासी नितेश नहर कोठी पर एक दुकान चलाता है। दो लोगों ने उससे मिलकर समझाया कि उसके घर या खेत में प्राचीन काल का खजाना दबा है। दोनों ने खुद को तांत्रिक बताते हुए दावा किया कि “विशेष पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र विधि” से यह गड़ा धन निकाला जा सकता है।
आरोपियों ने कई दिनों तक पीड़ित के घर पर पूजा-पाठ का नाटक किया और एक लोटे में सोने के सिक्के व हीरे रखे होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि “देवी लक्ष्मी की कृपा से यह धन जल्द बाहर आएगा, परंतु लोटा कुछ दिनों तक नहीं खोलनावरना लक्ष्मी क्रोधित हो जाएंगी।” नीतेश उनकी बातों में आ गया। तांत्रिकों ने “तंत्र साधना” और “धन प्राप्ति विधि” के नाम पर करीब चार लाख रुपये ले लिए। कुछ दिनों बाद जब पीड़ित को शक हुआ और उसने लोटा खोला, तो उसके होश उड़ गए। लोटे में रखे सिक्के और हीरे नकली निकले।
सच्चाई सामने आने के बाद जब पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो दोनों मोबाइल बंद कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत महाराजगंज कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी कई बार इसी तरह की “गड़ा धन” ठगी की घटनाएं हो चुकी हैं।






