Uttar Pradesh

स्कूल ड्यूटी पर जा रहीं थीं शिक्षिकाएं, कार बस से भिड़ी, ड्राइवर समेत तीन ने दम तोड़ा

कानपुर, 15 अप्रैल 2025:

यूपी के कानपुर जिले में मंगलवार की सुबह एक कार की सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो गई।
कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार के ड्राइवर और उस पर सवार दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई जबकि एक शिक्षिका का उपचार चल रहा है।

बिठूर से कार द्वारा उन्नाव जा रहीं थी तीन शिक्षिकाएं

हादसा बिठूर थाना क्षेत्र में जीटी रोड हाईवे पर नारामऊ के पास हुआ। दरअसल रोजाना की तरह
मंगलवार सुबह कल्यानपुर निवासी कार चालक विशाल द्विवेदी (25) कल्याणपुर निवासी सरकारी शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा (30), बर्रा निवासी अंजुला मिश्रा और गोवा गार्डेन निवासी ऋचा अग्निहोत्री को लेकर उनके स्कूलों में छोड़ने उन्नाव की ओर जा रहा था।

बाइक से टकराकर कार निजी बस से भिड़ी

रास्ते में नारामऊ के पास कार चालक विशाल ने सीएनजी भराने के लिए हाईवे पर बने कट से कार मोड़नी चाही, तो बगल में चल रही एक बाइक से कार टकरा गई। इससे बाइक सवार शिक्षक अशोक कुमार घायल हो गए। इसी के बाद जैसे ही कार कट पर मुड़कर नारामऊ की तरफ बढ़ी कि सामने से आ रही निजी बस से टक्कर हो गई।

घायल शिक्षिका की गम्भीर है हालत

हादसे में कार और बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक विशाल और कार में बैठी आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और ऋचा कार के अंदर ही फंस गईं। बिठूर पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला। बिठूर पुलिस ने शिक्षिका ऋचा ,आकांक्षा ,अंजुला मिश्रा और विशाल को हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने आकांक्षा और अंजुला व कार चालक विशाल को मृत घोषित कर दिया। ऋचा अग्निहोत्री का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button