
नई दिल्ली, 28 जून 2025
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बार फिर झटका लगा है। पहले टेस्ट में मिली करारी हार से हताश टीम के लिए दूसरा टेस्ट किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम बुधवार (25 जून) को बर्मिंघम पहुंच गई। बर्मिंघम में टीम इंडिया का पहला ट्रेनिंग सेशन हुआ।
इस प्रैक्टिस सेशन के तहत हमारे क्रिकेटरों ने जमकर मेहनत की। हालांकि, इस प्रैक्टिस सेशन से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा नदारद रहे। इन दोनों को छोड़कर बाकी भारतीय क्रिकेटर प्रैक्टिस में व्यस्त नजर आए। बुमराह का दूसरे टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। वर्कलोड के चलते बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जाएगा। ऐसी खबरें हैं कि बुमराह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी इस टेस्ट से बाहर रहेंगे। लीड्स में हुए पहले टेस्ट में प्रसिद्ध ने विकेट लेने के बावजूद खुलकर रन दिए थे।
पेसर ने 6 इकॉनमी प्रति ओवर से रन दिए थे, जो हार का एक कारण था। इसके साथ ही खबर है कि प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। गंभीर ने अभ्यास सत्र के दौरान अनकैप्ड गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप से लंबी चर्चा की।
दूसरे टेस्ट में अर्शदीप सिंह के टेस्ट डेब्यू करने की संभावना है। वहीं आकाश दीप को भी इस मैच में मौका मिलने की संभावना है। सिराज टीम में बने रहेंगे। पहले टेस्ट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में नाकाम रहे शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव या नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। वे बल्लेबाजी में बिना किसी बदलाव के रिंग में उतर सकते हैं। यह परेशान करने वाली बात है कि टीम इंडिया एजबेस्टन में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इस मैदान पर खेले गए कुल 8 टेस्ट में से उसने 7 मैच गंवाए हैं। एक मैच ड्रॉ रहा।






