लखनऊ, 16 दिसंबर 2025 :
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार की रात इकाना स्टेडियम के पास स्थित फीनिक्स पलासियो मॉल में समय बिताया। टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोच गौतम गंभीर के साथ रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ देखने सिनेमा हॉल पहुंचे। रात 10:30 बजे सभी खिलाड़ी ऑडी-2 हॉल में पहुंचे और फिल्म का आनंद लिया। इस दौरान कप्तान सूर्य कुमार यादव, कोच गौतम गंभीर, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती समेत लगभग पूरी टीम मौजूद रही।
आज होगा प्रैक्टिस सेशन और प्रेस वार्ता
टीम इंडिया आज शाम इकाना स्टेडियम में अभ्यास करती नजर आएगी। शाम पांच बजे से खिलाड़ियों के लिए ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन रखा गया है। इसी दौरान टीम इंडिया की ओर से प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी। वहीं साउथ अफ्रीका टीम की ऑप्शनल ट्रेनिंग दोपहर 1:30 बजे से तय की गई है। सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही साउथ अफ्रीका टीम के अधिकतर खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान में उतर सकते हैं।

एयरपोर्ट पर दिखा खिलाड़ियों का अलग अंदाज
पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेलने के लिए सोमवार शाम भारत और साउथ अफ्रीका की दोनों टीमें लखनऊ पहुंचीं। अमौसी एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग अंदाज में नजर आए। हार्दिक पांड्या हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते दिखे। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि लखनऊ आकर अच्छा लग रहा है। दोनों टीमें गोमतीनगर स्थित हयात होटल में ठहरी हैं।
होटल और स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा
खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से रिजर्व बसों के जरिये कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया। होटल में टीमों के आने से पहले डॉग और बम स्क्वायड द्वारा जांच की गई। होटल के आसपास पुलिस बल तैनात है। इकाना स्टेडियम में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। स्टेडियम परिसर में डॉग स्क्वायड से जांच की गई है। इसके साथ ही खिलाड़ियों के पोस्टर और कटआउट भी लगाए गए हैं।
टिकट बिक्री जोरों पर, फैंस में उत्साह
17 दिसंबर को खेले जाने वाले टी-20 मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है। टिकट की कीमत 500 रुपये से लेकर 8,500 रुपये तक है। हॉस्पिटैलिटी टिकट में फुल बुफे की सुविधा मिलेगी। वीआईपी लाउंज के टिकट 25 हजार रुपये तक उपलब्ध हैं। टिकट बुक माय शो और जोमैटो प्लेटफॉर्म के साथ ही स्टेडियम के बाहर काउंटर से भी खरीदे जा सकते हैं। फैंस के बीच अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। स्टेडियम के बाहर क्रिकेट से जुड़ा सामान भी जमकर बिक रहा है।






