नई दिल्ली, 18 जनवरी 2025
भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप मैच से बाहर रह सकते हैं। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। पीठ में जकड़न के कारण बुमराह आखिरी टेस्ट मैच को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर आ गए थे। वहीं उनके चोटिल होने से भारत को तगड़ा झटका लगा था और आखिरकार टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट मैच गंवाना पड़ा था।
मार्च के पहले सप्ताह तक बुमराह की फिट होने की उम्मीद
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘बुमराह अपने पुनर्वास के लिए एनसीए जाएंगे’. उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है. इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वो 3 सप्ताह तक वहां ही रहेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, रिकवरी के बाद भी वो एक या दो मैच ही खेलेंगे, भले ही वे उनकी मैच फिटनेस की जांच के लिए आयोजित अभ्यास मैच ही क्यों न हों.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे बुमराह
बता दें कि जब से ये अपडेट सामने आई है तब से ये कयास लग रहे हैं कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह मैच नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी, 2025 को दुबई में मैच होना है, जबकि रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह को पूरी तरह से ठीक होने में मार्च के पहले हफ्ते तक का समय लग सकता है। ऐसे में बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ 22 फरवरी को होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।