नई दिल्ली, 20 जुलाई 2025
इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम में एक अहम परिवर्तन किया है। बता दे कि पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में से तीन मैच पहले ही खेले जा चुके हैं। इंग्लैंड ने इनमें से दो जीते हैं जबकि टीम इंडिया सिर्फ़ एक मैच जीत पाई है। दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं।
चौथा टेस्ट भी दो दिन बाद शुरू होगा। यानी चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। हालांकि, इसी सिलसिले में टीम इंडिया ने एक अहम फैसला लिया है।
टीम इंडिया एक नए खिलाड़ी को टीम में लाने की योजना बना रही है। खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है। ऐसा लग रहा है कि चौथे टेस्ट में उनके खेलने के आसार हैं। मालूम हो कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप के बाएं हाथ में हाल ही में चोट लग गई थी।
इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसी वजह से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे अंशुल को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। लेकिन क्या उन्हें चौथे टेस्ट में खिलाया जाएगा? या तीसरे टेस्ट में खेलने वाली टीम बनी रहेगी?