क्रिकेट , 19 सितंबर 2024
वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने इस फ़ॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. और अब उन्होंने रिटायरमेंट से वापस लेने वाले प्लेयर्स पर कॉमेंट किया है. और इसके साथ ही पक्का कर दिया है कि वह अब वापस ना आने वाले.
रोहित ने रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने वाले प्लेयर्स पर कटाक्ष भी किया है. और साथ ही क्लियर किया कि वह अपने करियर में कभी भी ऐसा नहीं करेंगे. बीती जुलाई में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित ने T20I को अलविदा कहा था. इनके साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी रिटायर हुए थे.
इंडिया टुडे के मुताबिक रोहित ने साल की शुरुआत में कहा था कि वह क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट से रिटायर होने के बारे में नहीं सोच रहे. लेकिन वर्ल्ड कप की जीत ने उनके फैसले पर असर डाला. रोहित ने अपना T20I करियर दो वर्ल्ड कप के साथ खत्म किया. उन्होंने अपना पहला T20 वर्ल्ड कप एम एस धोनी की कप्तानी में जीता था. जबकि दूसरी बार वह खुद कप्तान थे.
रोहित ने अपने करियर में 159 T20I मैच खेले. इस मैचेज़ में उनके नाम 4231 रन रहे. रोहित ने T20I में पांच शतक के साथ 32 पचासे भी लगाए हैं. क्रिकेट के अब इस छोटे फ़ॉर्मेट में रोहित बस IPL खेलते दिखेंगे. यहां रोहित अभी तक मुंबई इंडियंस के साथ थे. हालांकि इस बार के मेगा ऑक्शन में उनका भविष्य किस ओर जाएगा, इस पर कोई क्लैरिटी नहीं है. रोहित अगर इस फ़्रैंचाइज़ से अलग होने का फैसला करते हैं, तो देखने वाली बात होगी कि वह किस टीम से जुड़ेंगे.
इससे इतर, रोहित बांग्लादेश के साथ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए तैयार हैं. भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली ये सीरीज़ 19 सितंबर से खेली जाएगी. सीरीज़ का पहला टेस्ट चेन्नई में, जबकि दूसरा कानपुर में होना है. बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में हुई दो टेस्ट की सीरीज़ में 2-0 से हराकर आ रही है. जबकि टीम इंडिया लंबे वक्त बाद टेस्ट खेलने उतरेगी.