
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 31 जनवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पढुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की किशोरी का शव देहरादून के रामनगर क्षेत्र में मिला है। किशोरी के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई है। मृतका के पिता ने दूसरे समुदाय के युवक पर धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी प्रेमी समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है।
धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप
गत 25 जनवरी को पढुरा थाना क्षेत्र से गायब होने वाली किशोरी के बारे में उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी थी। उसका आरोप था कि दूसरे समुदाय का आसिफ उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। पुलिस चौकी प्रभारी सन्दीप यादव ने सीसीटीवी फुटेज से बाइक से जा रहे आरोपी की पहचान की व उनकी लोकेशन खोज निकाली। नजीमाबाद तक सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम देहरादून पहुंची तो वहां रामनगर क्षेत्र में किशोरी का शव मिला।
अंतिम संस्कार से परिवार का इंकार, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
यहां शव पर अस्त व्यस्त कपड़ो व चोटों से जाहिर हो गया कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव गांव लाया गया तो लोग नाराज हो उठे। कई हिंदूवादी संगठन व परिवार के लोगों ने इसे लव जिहाद बताकर शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। अफसर व कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद हैं। पढ़ुआ थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि मामले में आसिफ, सलमान, रजब, जुबेर आदि को हिरासत में लिया गया है।






