अंशुल मौर्य
वाराणसी, 15 जून 2025:
यूपी के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मंदिर के प्रतिबंधित रेड जोन में रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस हरकत पर एतराज जताते हुए मामले की जांच के लिए मंदिर प्रशासन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और स्थानीय पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, मंदिर प्रशासन की बिना अनुमति के रेड जोन में मोबाइल या कैमरा ले जाना सख्त मना है। तेजप्रताप की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए मंदिर प्रशासन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और स्थानीय पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि जांच में वायरल रील की सत्यता की पुष्टि के साथ-साथ यह भी देखा जाएगा कि क्या किसी सुरक्षाकर्मी या कर्मचारी की लापरवाही हुई। अगर नियमों का उल्लंघन साबित होता है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।