प्रमोद पासी
उन्नाव, 3 जनवरी 2026:
बारासगवर थाना क्षेत्र स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने मां चंद्रिका देवी मंदिर बक्सर में चोर दान-पात्र उठा ले गए। आधी रात के बाद हुई वारदात की जानकारी सुबह हुई। पुलिस की जांच पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखे है।

बता दें कि बारासगवर स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर सैकड़ों वर्षों पुराना और क्षेत्र का प्रमुख आस्था केंद्र है। दूर-दराज से श्रद्धालु यहां दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। चोरी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच गए और नाराजगी जताई। बताया गया कि चोरों ने रात के सन्नाटे का फायदा उठाते हुए मंदिर में प्रवेश किया और दान-पात्र उठाकर फरार हो गए। हालांकि श्रद्धालु मंदिर हर माह रोजाना आते हैं लेकिन नए साल का मौका होने पर काफी भीड़ हुई थी। दान-पात्र चढ़ावे से भरा होने की उम्मीद से ही चोर यहां दाखिल हुए और वारदात की।

मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहे हैं, जिनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीमें आसपास के गांवों और संभावित ठिकानों पर भी दबिश दे रही हैं।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। उन्होंने रात में सुरक्षा बढ़ाने, अतिरिक्त पुलिस गश्त और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।






