पिथौरागढ़, 16 जुलाई 2025
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पर एक पर्यटक वाहन (जीप) के अनियंत्रित होकर घाटी में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा बीते मंगलवार (15 जुलाई) को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मोवानी इलाके में शाम के करीब हुआ है। जहां पर्यटकों से भरा एक वाहन पिथौरागढ़ में अनियंत्रित होकर घाटी में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य में जुट गई हैं। वे घाटी में गिरे शवों को निकालने और घायलों को बचाने में जुटे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 13 यात्रियों को लेकर यह पर्यटक वाहन मुनस्यारी से बोक्टा गाँव जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। भंडारी गाँव के पुल के पास वाहन सड़क किनारे एक खड्ड में गिर गया। यह दुर्घटना गंतव्य से मात्र 25 फीट की दूरी पर हुई। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी यात्री बोक्टा गाँव के हैं। मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएँ शामिल हैं।