अयोध्या, 3 मार्च 2025:
हरियाणा के फरीदाबाद में पाली गांव से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान यूपी में अयोध्या के इनायत नगर के मंजनाई गांव का रहने वाला है। बताते हैं कि वह शंकर के नाम से वहां रह रहा था। उसे गुजरात और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं।
अयोध्या से विशाखापट्टनम तक की यात्रा
करीब 20 वर्षीय अब्दुल रहमान ने कक्षा 10 तक की पढ़ाई मनीराम यादव इंटर कॉलेज मंजनाई से की थी। उसकी तीन छोटी बहनें हैं। बताया जा रहा है कि वह धार्मिक प्रवृत्ति का था। छह महीने पहले गांव से अयोध्या शहर आकर रुका था। वहां से वह दिल्ली होते हुए विशाखापट्टनम में एक जमात में शामिल हुआ और चार महीने बाद वापस लौटा।
परिवार का बयान, मां ने बताया निर्दोष
गिरफ्तारी के बाद अब्दुल की मां यास्मीन ने कहा कि उनका बेटा ई-रिक्शा चलाता था और घर में कुछ न कुछ बनाता रहता था। उन्होंने बताया कि अब्दुल को बचपन से दिल की बीमारी थी। अहमदाबाद में उसका ऑपरेशन हुआ था। अब्दुल के पिता अबु बकर मंजनाई में दुकान चलाते हैं। उसके चाचा जावेद, उम्मर, उस्मान और साद सूरत में रहते हैं। मां यास्मीन का दावा है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे झूठे केस में फंसाया गया है। पुलिस ने अबु बकर को हिरासत में लेने के साथ बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं।