National

भारत में टेस्ला का धमाकेदार आगमन: मुंबई में खुला पहला शोरूम, Model Y सबसे पहले शोकेस

मुंबई, 15 जुलाई 2025
ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी औपचारिक एंट्री कर ली है। एलन मस्क की इस प्रतिष्ठित कंपनी ने मुंबई के प्रमुख कारोबारी क्षेत्र बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपने पहले शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत की है। भारत में टेस्ला की एंट्री को ईवी सेक्टर के लिए एक बड़े मील के पत्थर के तौर पर देखा जा रहा है।

शोरूम में कंपनी की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Model Y की छह यूनिट्स दिखाई जाएंगी। यह गाड़ी दो वेरिएंट – Long Range RWD और AWD – में आती है और फुल चार्ज पर 574 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार ये महज 4.6 सेकंड में पकड़ सकती है। माना जा रहा है कि भारत में इस मॉडल की कीमत 46 लाख से 56 लाख रुपये के बीच रह सकती है।

टेस्ला सिर्फ शोरूम ही नहीं खोल रही, बल्कि EV इन्फ्रास्ट्रक्चर और सर्विस नेटवर्क को लेकर भी गंभीर तैयारी कर रही है। BKC से महज 6 किलोमीटर दूर एक सर्विस और वेयरहाउस सेंटर भी तैयार किया गया है। कंपनी ने हाल में चीन और अमेरिका से लगभग 8 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रिक वाहन और चार्जिंग उपकरण भारत में इम्पोर्ट किया है।

2016 से ही भारतीय ऑटो प्रेमियों को टेस्ला का इंतजार था, जब एलन मस्क ने Model 3 की ग्लोबल प्री-बुकिंग में भारत को शामिल किया था। अब 8 साल बाद, टेस्ला की ऑफिशियल एंट्री ने उन सपनों को हकीकत में बदल दिया है।

हालांकि अभी तक टेस्ट ड्राइव और बुकिंग की आधिकारिक तारीख का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि शोरूम ओपनिंग के साथ ही इनसे जुड़ी जानकारियां भी सामने आएंगी।

टेस्ला ने शोरूम के लिए 30 से अधिक स्टाफ की टीम तैयार की है और नई भर्तियों की भी प्रक्रिया जारी है, जिसमें सप्लाई चेन इंजीनियर और ऑटोपायलट डेटा ऑपरेटर शामिल हैं।

भारत में टेस्ला की लॉन्चिंग से न सिर्फ ईवी मार्केट को बूस्ट मिलेगा, बल्कि भारतीय ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय तकनीक और लग्ज़री का अनुभव भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button