लखनऊ/आगरा, 1 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा में ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग में रोके जाने पर हवाई फायरिंग कर कार से भागे आरोपी को पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद लखनऊ में बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान आजमगढ़ निवासी पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह पंकज कुमार सिंह ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग से अमरूद टीला की ओर जा रहा था। बैरियर पर सुरक्षा कर्मियों ने कार को रोका तो वह खुद को VIP बताकर आगे जाने की जिद करने लगा। रोके जाने से नाराज पंकज ने लौटते समय पार्किंग के पास हवाई फायरिंग कर सनसनी मचा दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए आगरा पुलिस ने कार की पहचान की और चालक योगेश चौहान को हिरासत में लिया। पूछताछ में योगेश ने बताया कि पंकज सुबह वृंदावन से उसके साथ ताजमहल आया था। घटना के बाद उसे एत्मादौला के पास उतार दिया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि पंकज एक अन्य कार से लखनऊ की ओर भागा है। इस सूचना पर लखनऊ में काकोरी पुलिस ने देर शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर संबंधित कार को रोका। इस दौरान पुलिस ने चालक योगेश को पकड़ा, लेकिन पंकज असलहा लहराते हुए कार लेकर बैरियर तोड़कर भाग निकला।
कुछ देर बाद मानकनगर पुलिस ने घेराबंदी कर पंकज को दबोच लिया। लखनऊ पश्चिम के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी के पास से एक रिवॉल्वर और तीन खोखे बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों को आगरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।