TravelUttar Pradesh

सवारियां ठूंसकर जा रहा था ऑटो, डंपर ने मारी ठोकर, चार ने दम तोड़ा, सात घायल

रायबरेली, 3 मार्च 2025:

यूपी के रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में डंपर की ठोकर से ऑटो में सवार चार लोगों की जान चली गई। हादसे में ऑटो पर सवार सात अन्य लोग घायल हो गए। सोमवार को हुए इस हादसे के बाद सक्रिय हुई कई थानों की पुलिस ने मौके पर आकर घायलों को अस्पताल भेजवाया। मृतकों के बैंड ग्रुप से जुड़े होने की उम्मीद है पुलिस उनकी शिनाख्त करने की कोशिश में लगी है।

सोमवार की सुबह लगभग दस बजे ये दर्दनाक सड़क हादसा रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र में गंगापुर बरस गांव के पास हुआ। ऑटो चालक 11 सवारियों को बैठाकर लालगंज से रायबरेली की ओर जा रहा था। इसी दौरान डंपर ने सामने से ठोकर मार दी। ठोकर से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने भयावह हादसे की सूचना पुलिस को दी।

कई थानों की पुलिस ने चलाया बचाव कार्य, मृतकों के बैंड ग्रुप सदस्य होने की आशंका

ऑटो की छत बिल्कुल गायब हो गई आगे का हिस्सा सपाट हो गया था। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। काफी मेहनत के बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तो पता चला कि ऑटो में सवार चार लोग दम तोड़ चुके हैं। बाकी सात घायलों को नजदीक की सीएचसी ले जाया गया। बताया जा रहा कि ऑटो पर सवार लोग बैंड बाजे के ग्रुप के हैं जो शायद किसी समारोह से वापस लौट रहे थे क्योंकि ऑटो में बैंड के कुछ इंस्ट्रूमेंट भी मिले हैं। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button