Uttarakhand

बेल बजाते ही गेट खुला और कर दिया फायर… युवक की हत्या, बीजेपी पार्षद हिरासत में

देर रात हल्द्वानी में हुई वारदात, मृतक के साथ रहा दोस्त हमले में जान बचाकर भागा, पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी

योगेंद्र मलिक

नैनीताल, 5 जनवरी 2026:

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में बीजेपी समर्थित नगर निगम पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बताया गया कि मृतक की पहचान नितिन लोहनी के रूप में हुई है। शहर निवासी नितिन अपने साथी कमल भंडारी के साथ देर रात गौलापार से लौट रहा था। रास्ते में नितिन ने पार्षद अमित बिष्ट से मिलने की इच्छा जताई, जिसके बाद दोनों उनके घर पहुंचे। आरोप है कि गेट पर घंटी बजाने के कुछ देर बाद पार्षद हथियार लेकर बाहर आए और दोनों पर निशाना साधा।

पहली गोली जमीन पर चलाई गई, जिससे नितिन घबरा गया और भागने लगा। इसी दौरान उस पर गोली चलाई गई, जिससे वह नाली में गिर पड़ा। वहीं, उसका साथी कमल भंडारी जान बचाकर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि बाद में कुछ अन्य लोग भी हथियारों के साथ वहां पहुंचे थे। नितिन को नजदीक के हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए। एएसपी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि घटना देर रात की है और गोली लगने से युवक की मौत हुई है। आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। कोतवाली परिसर में भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button