नई दिल्ली, 6 जुलाई 2025
बीते दिन बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेता और कारोबारी गोपाल खेमका की खुलेआम हत्या को लेकर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। साथ ही राहुल गांधी ने दोनों पर आरोप लगाया कि इन्होंने ही बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार राज्य को “भारत की अपराध राजधानी” बना दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय बिहार की जनता लूट, गोलीबारी और हत्या के साये में जी रही है। यहां अपराध आम बात हो गई है, सरकार कोई कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल रही है।
पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है – भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है।
आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम।…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2025
बिहार के भाईयों और बहनों, अब ये अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती वो भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली बदलाव की पुकार होगी। अब डरने का समय नहीं है, एक प्रगतिशील नया बिहार बनाने का समय है। इस बार वोट सिर्फ़ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बचाने के लिए भी होना चाहिए।
बिहार के व्यवसायी और भाजपा नेता गोपाल खेमका की शुक्रवार रात पटना में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के ‘पनाचे’ होटल के पास हुई, जब खेमका अपने घर जा रहे थे। गोलीबारी में भाजपा नेता गोपाल खेमका की मौके पर ही मौत हो गई।