NationalState

मासूम बेटी व पत्नी के सामने पुलिस से पिटता रहा व्यापारी…बस इतनी थी वजह

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 4 फरवरी 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में लंका थाने के एक सिपाही ने अमानवीयता की हद पार कर दी। एक कार का साइड मिरर टच होने पर उसने व्यापारी को उसके परिवार के सामने रोड पर ही पीटना शुरू कर दिया। व्यापारी ने माफी भी मांगी लेकिन सिपाही ने रहम नहीं किया पास ही चौकी ले जाकर फिर उसे पीटा। इस दौरान पत्नी व बहन गिड़गिड़ाती रही तो तीन साल की बेटी भी अपने पापा का हाल देख डरी सहमी रही। मामले की शिकायत कमिश्नर तक पहुंची है।

सिपाही से टच कर गया था कार का साइड मिरर

ये घटना रामनगर क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी रविशंकर शर्मा के साथ हुई है। उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी, बहन, तीन साल की बेटी व तीन माह के बेटे को लेकर आर्टिगा कार (UP64 AV 1067) से बीएचयू सीर गोर्वधन गेट से डाफी की ओर से जा रहे थे। रास्ते मे बेरिकेडिंग के पास उनके कार का साइड मिरर पास में खड़े पुलिस के सिपाही विमल कुमार से टच कर गया।

व्यापारी के माफी मांगने पर भी सिपाही नहीं पसीजा

इसी बात पर ही सिपाही विमल को ऐसा गुस्सा आया कि पहले तो उसने गाड़ी के दरवाजे पर लात मार मारकर गाली दी। उसका उग्र रूप देख व्यापारी ने माफी भी मांग ली लेकिन सिपाही विमल कुमार शांत नहीं हुआ। उसने पत्नी, बहन और दोनों मासूम के सामने ही व्यापारी की पिटाई कर दी फिर यहां से उसे नजदीक ही पुलिस चौकी पर ले जाकर पीटा। पिटाई से मन भर गया तो व्यापारी को छोड़ दिया।

कमिश्नर से की शिकायत, घटना कैमरे में कैद हुई

इस दौरान पत्नी व बहन गिड़गिड़ाते रहे बेटी भी डरी सहमी रही। पत्नी ने नजदीक के अस्पताल पर ले जाकर अपने पति का उपचार कराया। व्यापारी रविशंकर शर्मा ने बताया कि उन्होंने सिपाही की बर्बरता की शिकायत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से की है। व्यापारी ने आरोप लगाया कि घटना का वीडियो नजदीक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है पुलिस अधिकारी जांच कराएं तो सच्चाई खुद सामने आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button