महाकुंभ : पीएम नरेंद्र मोदी ने पवित्र संगम में लगाई आस्था की डुबकी

TheHoHallaTeam
TheHoHallaTeam

महाकुंभ नगर, 5 फरवरी 2025:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार सुबह महाकुंभ पहुंच गए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ संगम तट पहुंच कर पीएम मोदी ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ पीएम मोदी विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे।

सीएम योगी ने किया स्वागत, साथ पहुंचे संगम तट

पीएम मोदी बुधवार सुबह विशेष विमान से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान पीएम के स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक आदि मौजूद रहे। इसके बाद अरैल घाट के रास्ते क्रूज के जरिए पीएम मोदी संगम तट पहुंचे और पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई। इसके बाद पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

दो माह में दूसरी बार पहुंचे पीएम मोदी

यह प्रधानमंत्री का महाकुंभ के दौरान दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे। पीएम मोदी भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने तीर्थ स्थलों के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं।

अपनी पिछली यात्रा के दौरान उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की लागत से बनी 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था, जिससे प्रयागराज की कनेक्टिविटी और सुविधाओं में सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री का यह दौरा महाकुंभ की भव्यता को और बढ़ाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *