अमित मिश्र
प्रयागराज, 17 अगस्त 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक युवक की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने व्यापारी युवक को दौड़ाया फिर गला रेतकर लाश नहर में फेंक दी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो हड़बड़ाहट में एक हमलावर बाइक पर नहीं बैठ सका। उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया। मृतक स्वर्णकार था और हत्या की वजह लेनदेन का विवाद बताया गया है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के रमना मानी उमरपुर में रहने वाला अमन सोनी (24) घर से ही स्वर्णकार का काम करता था। रविवार की दोपहर वो किसी काम से कलुआपुर मजरा हरखपुर गांव के पास छोटी नहर की ओर गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे बाइक सवार तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने अमन का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंककर फरार हो गए। घटना इतनी तेज़ी से हुई कि कुछ देर तक लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी शुभम पटेल को दौड़ाकर पकड़ लिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पता चला कि फरार हुए दो आरोपी प्रेम कुमार और धीरेन्द्र कुमार हैं। पकड़े गए आरोपी शुभम ने बताया कि बालाडीह निवासी प्रेम ने गहनों का आर्डर देने के बहाने अमन को बुलाया था जब वो बताई गई जगह पर आ गया तो हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे लेनदेन का विवाद बताया गया है। अविवाहित इकलौते बेटे को खोकर पूरा परिवार सदमे में है।