
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 10 मई 2025:
यूपी के सुलतानपुर जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार को लखनऊ से काशी जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से भिड़ गई। कार के परखच्चे उड़ गए वहीं हादसे में लखनऊ दुबग्गा निवासी महिला सरिता (60) ने दम तोड़ दिया वहीं छह लोग घायल हो गए।
चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में रहने वाले लोग शनिवार को काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए कार से निकला था। जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र में चालक को झपकी आने से कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार की अगली सीट पर बैठी दुबग्गा निवासी अजय वर्मा की पत्नी सरिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घायलों में पति-पत्नी व बेटा भी शामिल
हादसे में घायल हुए कार चालक विनय कुमार, अनमोल आठ वर्ष, सरोज कुमारी 55 वर्ष, आवेदिका 32, हिमांशु 30, लक्ष्मी 32 वर्ष को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार की बहू लक्ष्मी ने बताया कि उसके पति हिमांशू का पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोट लगी है। बेटे अनमोल को भारी चोट लगी है।






