
नई दिल्ली, 8 जुलाई 2025
रेनॉ इंडिया 23 जुलाई को अपनी बहुप्रतीक्षित 7-सीटर कार Renault Triber का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। ये कार भारत की सबसे किफायती 7-सीटर मानी जाती है और अब इसके अपग्रेडेड मॉडल की एंट्री के साथ मारुति अर्टिगा जैसी लोकप्रिय MPV के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
कंपनी ने इस नए मॉडल की टेस्टिंग लंबे समय से शुरू कर दी थी। लीक हुई स्पाई तस्वीरों से संकेत मिलते हैं कि नई Triber में कंपनी ने डिजाइन के लिहाज से कई बड़े बदलाव किए हैं। इसमें नया फ्रंट ग्रिल होगा जिसमें रेनॉ का नया लोगो होगा, हेडलैम्प्स में भी बदलाव किया गया है, जिनमें ऊपर की ओर LED स्ट्रिप दी गई है। साथ ही फॉग लैंप की पोजिशन बदली गई है और फ्रंट बंपर में बड़ा एयर डैम देखने को मिलेगा।
कार के साइड प्रोफाइल में भी हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं जैसे कि नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स। पीछे की ओर नई LED टेललाइट्स और नया बंपर जोड़ा जाएगा। हालांकि, इसके डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं होगा। वर्तमान मॉडल की लंबाई 3,990 मिमी, चौड़ाई 1,739 मिमी और ऊंचाई 1,643 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,636 मिमी का है।
इंटीरियर में मामूली अपग्रेड देखने को मिल सकता है। नई Triber में एक नया इंटीरियर थीम, सॉफ्ट-टच मटेरियल और नई सीट कवरिंग की संभावना जताई जा रही है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही मिलेगा, जो 72bhp की पावर और 96Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल होंगे।
रेनॉ की यह रणनीति खासतौर पर मिडिल क्लास और बड़ी फैमिलीज़ को टारगेट करने की है। वहीं, रेनॉ आने वाले समय में Duster और Kiger के अपडेटेड मॉडल भी पेश करेगी। नए फीचर्स और स्टाइल के साथ आने वाली Triber की कीमत इसकी सबसे बड़ी ताकत बनी हुई है।