Entertainment

धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है ‘सितारे ज़मीन पर’ का कलेक्शन, आमिर खान की फिल्म ने 6 दिन में कमा डाले इतने करोड़?

मुंबई, 26 जून 2025

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को दुनियाभर में रिलीज़ हुई। इस फिल्म से शुरू से ही कोई खास उम्मीदें नहीं थीं। क्योंकि यह कमर्शियल फिल्म नहीं थी । इसलिए, पहले दिन इसका कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। साथ ही, इस बात पर भी संदेह था कि यह बड़ी हिट साबित होगी। लेकिन ‘सितारे ज़मीन पर’ ने इन सारे गणित को पलटने का संकेत दे दिया है। फिलहाल देशभर में आमिर खान की इस फिल्म ने 80 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है।

पहले दिन कितनी कमाई की थी फिल्म ने?

20 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने भारत में पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये कमाए। उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पहले दिन 11.70 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘सितारे जमीन पर’ ने उससे 1 करोड़ रुपये कम कमाए। इसलिए ऐसी अफवाहें थीं कि ‘सितारे जमीन पर’ बड़ी कमाई नहीं कर पाएगी।

दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने छह दिनों में घरेलू स्तर पर अब तक 82.40 करोड़ रुपये कमाए हैं। 6वें दिन शुरुआती अनुमानों से लगभग 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन होने का अनुमान है। वैसे भारत में पहले दिन 10.70 करोड़ रुपए कमाने वाली ‘सितारे ज़मीन पर’ ने दूसरे दिन डबल कलेक्शन किया। यानी दूसरे दिन 19.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन रविवार को इसने जबरदस्त कमाई करते हुए 26.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब अगर विदेशों में फिल्म की कमाई का हिसाब लगाएं तो इसने अब तक कुल 123 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

90 करोड़ के बजट में बनी आमिर की फिल्म वैसे तो अपना बजट वसूलने में कामयाब हो गई है। इसके अलावा, आमिर खान द्वारा इस फ़िल्म को फ़िलहाल ओटीटी पर रिलीज़ न करने का फ़ैसला भी फ़िल्म के लिए फ़ायदेमंद साबित होने की उम्मीद है। लंबे समय बाद आमिर खान की किसी फ़िल्म के लिए यह जीत की तरह होगा। आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के निर्माता आमिर खान और अपर्णा पुरोहित हैं। आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूज़ा और आमिर की बहन निखत खान ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं। कई नई प्रतिभाएँ भी सामने आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button