NationalPoliticsUttar Pradesh

देश की सेवा नारों भाषणों से नहीं कर्तव्यों के निवर्हन से होती है…कार्यक्रम में बोले सीएम

लखनऊ, 27 मार्च 2025:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन आडिटोरियम में हुए एक कार्यक्रम में आयुष विभाग के 283 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीएम ने कहा कि जब अच्छे, प्रशिक्षित, दक्ष कार्मिक किसी शासकीय सेवा या प्रतिष्ठान का हिस्सा बनते हैं। उसकी कार्य पद्धति में उतनी ही तेजी देखने को भी मिलती है।

सीएम ने 283 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 283 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना का कार्य पूरा हो चुका है। वर्तमान में 2,114 आयुर्वेद, 254 यूनानी, 1,585 होम्योपैथिक चिकित्सालयों का संचालन भी हो रहा है।

हमारे छात्रों के लिए दुनिया मे नौकरी की कमी नहीं

हमारे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस से जो भी विद्यार्थी निकलेंगे, उनके लिए देश और दुनिया में नौकरी की कमी नहीं रहेगी। शुचिता, पारदर्शिता, ईमानदारी और तत्परता आपकी कार्य पद्धति हिस्सा बने। शासन आपसे यही अपेक्षा रखता है।

पिछली सरकारें आक्रांता के नकारात्मक भावों को महिमा मंडित करतीं थीं

पिछली सरकारें अपनी विरासत को नहीं, आक्रांता के नकारात्मक भाव को महिमा मंडित करती थीं। देश की सेवा नारों एवं भाषणों से नहीं होती है, ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से होती है।
अच्छी दिशा में कार्य करना सुशासन की पहली शर्त है। हमारे यहां कानून का राज हो, सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण हो, किसी भी पीड़ित को समय से न्याय मिले, किसी भी अपराधी को हम साक्ष्य के आधार पर कठघरे में खड़ा करें, किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई न हो।

दुनिया के मन मे भारत के लिए श्रद्धा का नया भाव

विश्व योग दिवस के माध्यम से आज दुनिया भारत के साथ जुड़ती है। यह भारत की परंपरा के साथ दुनिया के मन में आई श्रद्धा का नया भाव है। वर्तमान में डबल इंजन की सरकार विरासत का सम्मान करते हुए उस पर गौरव की अनुभूति करती है। उन्हें अच्छे-अच्छे कॉरिडोर के माध्यम से सुविधाओं के साथ जोड़ रही है। परिणाम है कि Spiritual Tourism में उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है। इस आस्था का सम्मान करके हम लोगों ने लाखों लोगों के लिए आजीविका के नए रास्ते भी खोल दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button