
लखनऊ,24 फरवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार की दोपहर एक दम्पति ने आत्मदाह का प्रयास किया। कोई अनहोनी होती इससे पहले पुलिस ने उन्हें रोक लिया। दम्पति कानपुर के रहने वाले है। उनका आरोप है कि पुलिस गुमशुदगी दर्ज होने पर भी लापता बेटी को खोजने में लापरवाही कर रही है।
कानपुर के हैं दम्पति,पुलिस पर लगाया तलाश में लापरवाही का आरोप
दम्पति कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के मान निवादा क्षेत्र के निवासी राकेश व निर्मला हैं। राकेश के ही मुताबिक उनकी बेटी आकांक्षा लापता हो गई है। इस मामले में उसने कानपुर में ही गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस बेटी को खोजने में लापरवाही कर रही है। इसी बात से क्षुब्ध होकर वो लोग लखनऊ आये थे।
सतर्क पुलिस ने समय रहते रोका, अनहोनी टली
सोमवार को दोनों विधानसभा के गेट नम्बर पांच के सामने पहुंचे और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। ड्यूटी पर मौजूद आत्मदाह निरोधी दस्ते के पुलिसकर्मियों की नजर उन पर पड़ गई। उन्होंने दौड़कर दोनों को रोका। दोनों को हजरतगंज कोतवाली लाया गया। यहां दोनों से पूछताछ कर मामले के बारे में कानपुर पुलिस से बात की गई है।






