
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 12 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित वन विभाग की जर्जर दीवार मंगलवार सुबह धराशायी हो गई। इस दौरान उधर से गुजर रहे 45 वर्षीय कांस्टेबल विक्रम प्रसाद यादव इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सिविल लाइंस इलाके में कार्मल स्कूल के पास वन विभाग का ऑफिस है। स्कूल और वन विभाग के बीच से एक सड़क मॉल की तरफ जाती है। वन विभाग की दीवार काफी पुरानी थी और बरसात के कारण और कमजोर हो गई थी। सुबह करीब 10 बजे सिपाही विक्रम यादव मॉल की तरफ से पुलिस लाइन जा रहे थे। अभी वह कार्मल स्कूल मोड़ पर ही पहुंचे थे। तभी वन विभाग की जर्जर दीवार अचानक उनके ऊपर गिर गई।
वहां डयूटी पर तैनात होमगार्ड और अन्य लोगों ने विक्रम को शरीर पर गिरा ईंटों का मलबा हटाकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वन विभाग के रेंजर दिनेश चौरसिया ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मूल रूप से बस्ती जिले के पिकोरा बक्श, गांधी नगर निवासी विक्रम प्रसाद यादव गोरखपुर पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे थे। उनके परिवार में तीन बच्चे हैं। इस हादसे से पुलिस विभाग और उनके गांव में शोक फैल गया।